रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafael Deal important papers
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2019 (17:54 IST)

चोरी हुए राफेल डील से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात, वकील और समाचार-पत्र पर गिर सकती है गाज

चोरी हुए राफेल डील से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात, वकील और समाचार-पत्र पर गिर सकती है गाज - Rafael Deal important papers
नई दिल्ली। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राफेल सौदे से संबंधित कुछ कागजात चोरी हुए हैं और इनसे जुड़ी रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले समाचार-पत्र और एक वकील के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की जा सकती है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 मार्च की तिथि तय की है।
 
सरकार की ओर से राफेल सौदा मामले में शीर्ष न्यायालय में पेश हुए वेणुगोपाल ने बताया कि सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं और एक समाचार-पत्र ने उन्हें प्रकाशित भी किया है।
 
न्यायालय में उन्हीं के आधार पर याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाकर्ताओं ने गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है। इसलिए पुनर्विचार याचिकाएं रद्द की जानी चाहिए।
 
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ राफेल सौदा मामले में जाने-माने अधिवक्ता प्रशांत भूषण, मनोहरलाल शर्मा और अन्य याचिकाकर्ताओं तथा वेणुगोपाल की दलीलें सुन रही थी।
ये भी पढ़ें
डॉ. मनमोहनसिंह : देश को आर्थिक भंवर से बाहर निकाला