1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Dancing fish
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2016 (13:43 IST)

नाचने वाली मछली... (वीडियो)

Dancing fish
सोवियत रूस के साइबेरिया शहर के एक सुपरमार्केट में स्टरजन नाम की मछली को रखा गया है। इस मछली को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि मछली डांस कर रही है, जबकि कुछ इसके ठीक उलट विचार रखते हैं। 
हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह कह पाना मुश्किल है कि मछली डांस कर रही है या आत्महत्या की कोशिश? साइबेरिया के एक सुपरमार्केट के फिश एक्वेरियम में रखी यह स्टरजन मछली आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह मछली पिछले कुछ समय से अपनी पूंछ के सहारे सीधी खड़ी होकर पानी से बार निकलने की कोशिश कर रही है।
इस मछली को देखकर लगता है कि जैसे वह डांस कर रही हो, लेकिन कुछ लोगों की मानें तो यह मछली पानी टैंक से बाहर निकलने के छटपटा रही है। इन लोगों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि मछली टैंक में रहते-रहते परेशान हो गई हो और अब आत्महत्या करना चाहती हो।