अगले पन्ने पर जानिए इस बच्चे के दो बाप...
कैसे हुआ यह संभव, अगले पन्ने पर...
दरअसल ब्रोने और फ्रेंकाइन नेल्सन अच्छे मित्र हैं जिन्होंने अपना एक बच्चा पैदा करने की सोची। इसके लिए उन्होंने अपने गुणसूत्र किसी दूसरी महिला के गुणसूत्रों के साथ मिलाते हुए तीसरी एक अन्य महिला के गर्भाशय में इंजेक्ट करवाया जिससे यह बच्चा पैदा हुआ। यानि इस बच्चे को पैदा करने में दो बाप और दो माताएं शामिल है। लेकिन इन दोनों महिलाओं का इससें कोई लेना-देना नहीं क्योंकि उन्होंने इसे सिर्फ दोनों बाप के लिए ही जन्म दिया है।
मिलो के जन्म के समय ब्रोने और फ्रेंकाइन भी उपस्थित थे। इसके जन्म के समय दोनों ने ऊपर के कपड़े नहीं पहने हुए थे ताकी बच्चे को अपने शरीर से लगाकर उसे पितृत्व का अहसास करा सके। बच्चे के जन्म लेते ही दोनों उसे सीने से लगाया और रो पड़े।
इस अनोखे बच्चे की फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों पर आने वाले हर अच्छे-बुरे कमेंट का भी इन दोनों पिताओं ने यह कहते हुए स्वागत किया है यह अपनी-अपनी पसंद का मामला है इस पर कोई भी कुछ कहे उन्हें बुरा नहीं लगेगा। (एजेंसी)