गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yogi Adityanath felicitates Rinku Singh with a government post in Education department
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 26 जून 2025 (15:47 IST)

क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी आदित्यनाथ ने बना दिया सरकारी टीचर

Rinku Singh
क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी टीचर बना दिया है। हाल ही में समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज से शादी के बंधन में बंधे रिंकू सिंह को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में एक सरकारी पद दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नीति के तहत खेल विभाग ने रिंकू की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा है जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। यूं तो रिंकू ने नौवीं कक्षा तक पढाई की है मगर उन्हे पद के लिये न्यूनतम योग्यता पूरी करने के लिये पर्याप्त समय दिया जा सकता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर रिंकू सिंह से शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल पहले अपनी धुआंधार पारी के बाद चर्चा में आये अलीगढ़ के 28 वर्षीय रिंकू सिंह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिये पदार्पण किया था। हाल ही उनकी सगाई जौनपुर में मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज से हुयी है।

योगी सरकार ने रिंकू सिंह के अलावा पैरा एथलीट प्रवीण कुमार, हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल, पैरा एथलीट अजीत सिंह, पैरा एथलीट सिमरन,पैरा एथलीट प्रीति पाल,एथलीट किरन बालियान को भी सरकारी पदों से नवाजा है।उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विेजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत की गई है।

घोषणा के बाद रिंकू सिंह के परिवार में खुशी का माहौल है। रिंकू सिंह की मां ने कहा है कि बहू सरोज घर में खुशियां लेकर आई है।
क्रिकेटर रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था। बेहद साधारण परिवार में जन्मे रिंकू ने मेहनत और लगन के दम पर क्रिकेट में अपना मुकाम बनाया है। आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था। इसके बाद वह रातों-रात हीरो बन गए। फिर उनकी काबिलियत से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला।
 
रिंकू भारतीय टीम में 2023 में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने दो वनडे मैचों में कुल 55 रन बनाए। इसके अलावा वह 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन भी बना चुके हैं।