शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Rain Indore municipal corporations
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (09:13 IST)

इंदौर : तेज बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

इंदौर : तेज बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया - Rain Indore municipal corporations
इंदौर। इंदौर में तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। पिछले 12 घंटे हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। कई बस्तियों में पानी भरने से उन्हें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
 
खबरों के अनुसार बारिश से इंदौर की 150 से ज्यादा कॉलोनियों में घरों में पानी भर गया। खजराना, आज़ाद नगर, पंढरीनाथ, जूनी इंदौर, भागीरथपुरा, कुलकर्णी का भट्टा और चंदननगर सहित 150 से ज्यादा इलाकों में लोगों के घरों में पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
 
निगम और प्रशासन का अमला रात सवा दो बजे कई इलाकों में पहुंचा। खबरों के मुताबिक इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। यशवंत सागर के गेट खोले गए। खबरों के मुताबिक शहर की 50 कॉलनियो में बिजली गुल हो गई। बीआरटीएस सहित शहर की कई सड़कों पर पानी भरा।
ये भी पढ़ें
फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल में राहत