शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore number one in cleanliness in the country for the 7th time
Last Updated :इंदौर , शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (11:42 IST)

इंदौर में राजवाड़ा पर मना जश्न, सफाई मित्रों का किया सम्मान

इंदौर देश में 7वीं बार स्वच्छता में नंबर वन

इंदौर में राजवाड़ा पर मना जश्न, सफाई मित्रों का किया सम्मान - Indore number one in cleanliness in the country for the 7th time
  • पुरस्कार भगवान राम को अर्पित किया
  • महापौर बोले, अब हम अष्टसिद्धि भी प्राप्त करेंगे
  • राजवाड़ा पर जश्न मनाया
Indore number one in cleanliness in the country for the 7th time : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अवॉर्ड सेरेमनी नई दिल्ली भारत मंडपम् प्रगति मैदान में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के मुख्य आतिथ्य एवं आवासन और शहरी कार्य कैबिनेट मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का प्रथम पुरस्कार अवॉर्ड मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava), सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त हर्षिका सिंह व स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
 
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश में 7वीं बार स्वच्छता में नंबर वन आया है। सात समंदर, सप्त ऋषि, सूर्य के सात घोड़े और अब इंदौर स्वच्छता के 7वें आसमान पर है। यह पुरस्कार भगवान राम को अर्पित है और इसके पीछे हमारे इंदौर की सहयोगी जनता है।
 
अब हम अष्टसिद्धि भी प्राप्त करेंगे : उन्होंने यह हमारे सफाई मित्र, निगम अधिकारी-कर्मचारी और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अथक प्रयासों और कुशल नेतृत्व का परिणाम है। मैं आप सबको बधाई देता हूं। पूरे इंदौर को बधाई देता हूं कि स्वच्छता के 7वें आसमान पर पहुंचाकर अब हम केवल देश में ही नहीं, दुनिया में एक ग्लोबल मॉडल बन गए हैं। इससे आगे जाकर हम अष्टसिद्धि भी प्राप्त करेंगे।
 
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य निरंजनसिंह चौहान, नंदकिशोर पहाड़िया, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, मनीष शर्मा 'मामा', राकेश जैन, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, मनोज पाठक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, जोनल अधिकारी, सफाई मित्र, दरोगा व स्वच्छ भारत मिशन टीम उपस्थित थी।
 
राजवाड़ा पर जश्न मनाया : स्वच्छ सर्वेक्षण का अवॉर्ड लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, समस्त महापौर परिषद सदस्य निगम अधिकारियों के साथ राजवाड़ा पर पहुंचे, जहां पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायकगण एवं अन्य अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित जनों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।
 
इस अवसर पर विधायकगण, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में सफाई मित्र, निगम अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे। महापौर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में मिले अवॉर्ड को शहर के सफाई मित्रों, जागरूक नागरिकों, निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही मीडिया बंधु, शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं रहवासियों को अर्पित किया गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बॉयकॉट पर घिरी कांग्रेस, कांग्रेस नेता का इस्तीफा, बोले जीतू पटवारी, 1 लाख कार्यकर्ता जाएंगे दर्शन करने