गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 more corona patients found in Indore
Written By
Last Updated :इंदौर (मध्यप्रदेश) , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (12:19 IST)

इंदौर में मिले Corona के 2 और मरीज, उपचाररत मरीजों की तादाद हुई 9

इंदौर में मिले Corona के 2 और मरीज, उपचाररत मरीजों की तादाद हुई 9 - 2 more corona patients found in Indore
2 more corona patients found in Indore : इंदौर में कोविड-19 (Covid-19) के 2 और मरीज मिलने के बाद इस महामारी (epidemic) के उपचाररत मरीजों की तादाद बढ़कर 9 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) की जिला इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि 75 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
क्वारंटाइन में रखा : मालाकार ने बताया कि दोनों मरीजों में महामारी के हल्के लक्षण हैं और उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों ने हाल के दिनों में इंदौर से बाहर कोई यात्रा नहीं की थी। मालाकार ने बताया कि इन मरीजों के नमूने पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोनावायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Hit And Run Law: हिट एंड रन कानून का विरोध, ट्रक ड्राइवरों ने थामे वाहनों के चक्के, मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम