गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. crime news police beats women with belt in police station
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (12:51 IST)

पुलिसकर्मियों ने महिला को बेल्ट से पीटा, हड्डी टूटने पर बर्फ से की सिंकाई

पुलिसकर्मियों ने महिला को बेल्ट से पीटा, हड्डी टूटने पर बर्फ से की सिंकाई - crime news police beats women with belt in police station
Indore crime news : इंदौर के तिलक नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक महिला को इतना पीटा कि उसकी हड्डी टूट गई। महिला को 21 लाख रुपए चुराने के आरोप में बयान देने के लिए बुलाया था। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने बर्फ से सिंकाई भी की।
 
धार निवासी रचना शर्मा को पिछले 5 दिन से पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था। रविवार दोपहर भी रचना के बयान दर्ज किए और बातचीत के बहाने प्रथम मंजिल पर बने कक्ष में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला पर चोरी स्वीकार करने के लिए दबाव डाला और उसकी बेल्ट और डंडे से जमकर पिटाई की।
 
आरोप है कि पुलिसवालों ने डंडे और बेल्ट से पिटाई की और कहा कि चोरी स्वीकार ले। पुलिसकर्मियों की पिटाई में महिला के कंधे के पास की हड्डी टूट गई। घाव छिपाने के लिए महिला आरक्षक से बर्फ की सिंकाई करवाई गई। महिला को रात 9 बजे तक थाने में रखा और यह बोलकर छोड़ा कि दोबारा थाने आना पड़ेगा।
 
रचना के चाचा ने परिचित पुलिसकर्मियों से बात की और सोमवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को घटना के बारे में बताया। कपूरिया ने जोन-2 के एडीसीपी राजेश व्यास को जांच सौंपी। उन्होंने थाने से फुटेज भी जब्त किए।
 
बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति सुनील से विवाद चल रहा है। पति ने 25 जून को 21 लाख रुपए चुराने का आरोप लगाकर FIR दर्ज करवाई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
चाचा पर भतीजा भारी, अजित पवार गुट के साथ 40 MLA होने का दावा