मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Compressor burst in model blood bank of MY Hospital in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (12:55 IST)

इंदौर में MY अस्पताल के मॉडल ब्लड बैंक में कम्प्रेशर फटने से मचा हड़कंप

इंदौर में MY अस्पताल के मॉडल ब्लड बैंक में कम्प्रेशर फटने से मचा हड़कंप - Compressor burst in model blood bank of MY Hospital in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय अस्पताल में कम्प्रेशर फटने से हड़कंप मच गया। एक जोरदार धमाका हुआ और इससे ब्लड बैंक के कांच फूट गए। इस हादसे में वहां मौजूद कई लोगों के घायल होने की सूचना है और इन सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में ही चल रहा है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि ब्लड बैंक के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे कांच तक फूट गए। हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं हालांकि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। अस्पताल में मशीनों का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी हाइड के कुछ कर्मचारी ब्लड बैंक के कंपोनेंट सेपरेटर रूम में लगी एक मशीन के कंप्रेशन में गैस भर रहे थे तभी इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
 
रिपेयरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के एसी का कम्प्रेशर फट गया। जिसके चलते वहां पर मौजूद कर्मचारी सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे घबराकर कुछ छात्राएं बेसुध हो गईं। वे मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रही हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जोशीमठ में आसमान से बरसी आफत, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई चिंता