गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. car hits couple wife death mp police fir registered of hit and run case indore
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (10:40 IST)

Indore में हिट एंट रन : कार चालक ने पति-पत्नी, बच्चे को मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, चीखने चिल्लाने पर भी नहीं रुका

Indore में हिट एंट रन : कार चालक ने पति-पत्नी, बच्चे को मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, चीखने चिल्लाने पर भी नहीं रुका - car hits couple wife death mp police fir registered of hit and run case indore
indore accident news : शहर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। हादसा एमराल्ड हाइट्स स्कूल के सामने एबी रोड पर हुआ। यहां कार चालक ने सड़क किनारे दुकान मोबाइल की दुकान लगा रहे दंपति को कार चालक ने टक्कर मार दी। पति कार में फंस गया, जिसे चालक 1 किमी तक घसीटता ले गया। चीखने-चिल्लाने पर भी उसने कार नहीं रोकी। इस मामले में पुलिस ने गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज किया है। 
शुक्रवार को पत्नी सपना और तीन साल की बेटी सलोनी के साथ सड़क किनारे मोबाइल एसेसरीज बेचने खड़ा था। इस बीच कैफे संचालक आदर्श गुर्जर तेज रफ्तार कार चलाकर आया और टक्कर मार दी। राहुल कार के नीचे फंस गया। आदर्श कार को घसीटता ले गया। रेती मंडी पर लोगों ने कार रुकवाई व उसे निकाला। कार में पीयूष बिरला, पल्लवी, रागिनी, सलोनी और एक अन्य युवक सवार था। घायल दंपति और बच्चे को एमवाय अस्पताल रैफर किया है। 
 
कार को बाइक से पीछा कर घेराबंदी कर रोका और युवक को बचाने कार को पलटा दिया। लहुलुहान युवक की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को जमकर पीटा।  कार की टक्कर से घायल गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। 
राऊ थाना पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दंपती के रिश्तेदार सुनील चव्हाण ने बताया, वे लोग महाराष्ट्र से मोबाइल एसेसरीज बेचने आए हैं। देवास की एक धर्मशाला में रुके हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी आदर्श भंवरकुआं पर सांवरिया कैफे संचालित करता है। उसने जाम गेट जाने के लिए कार किराए पर ली थी। हादसे के बाद कार में सवार मौके से भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें
मणिपुर में उग्रवादियों ने की गांव पर बमबारी, सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने की जवाबी कार्रवाई