भारती व विजयवर्गीय ने एकलव्य आवासीय विधालय में पढ़ाया विज्ञान का पाठ
Indore News: चलें हम अभियान के दूसरे दिन महाप्रबंधक औद्योगिक विकास निगम राजेश भारती व पवन विजयवर्गीय ने एकलव्य आवासीय विधालय में विज्ञान का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में औषधीय पौधे भी रोपे।
उल्लेखनीय है कि जिले की शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता से 'भविष्य से भेंट' विषय पर केन्द्रित 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन औधोगिक विकास निगम के महाप्रबंधक राजेश भारती व पवन विजयवर्गीय ने एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय व गुरुकुलम आवासीय विद्यालय मोरोद पहुंचकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया।
राजेश भारती ने विज्ञान का पाठ पढ़ाते हुए सफलता के मंत्र बताते हुए विद्यार्थियों को NEET की परीक्षा के लिए अभी से तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक माह बच्चों के बीच आने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों ने हरियाली उत्सव के अतंर्गत विद्यालय में अर्जुन, हरड़, बहेड़ा व गुग्गल के पौधे रोपे।