• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. anant chaturdashi 2023 tableaux indore madhya pradesh news
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (20:37 IST)

Indore : इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर झिलमिल झांकियों का कारवां

Indore : इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर झिलमिल झांकियों का कारवां - anant chaturdashi 2023 tableaux indore madhya pradesh news
इंदौर। इंदौर की परंपरा और शान रही झांकियों का कारवां अनंत चतुर्दशी पर निकला। सबसे पहले खजराना गणेश की झांकी निकली।

कलेक्टर इलैया राजा टी और अन्य अधिकारियों ने झांकी का पूजन किया और समारोह की शुरुआत हो गई। समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने जोरदार तैयारी की है। हुकुमचंद मिल की झांकी का यह 100वां साल है। 
 
खजराना गणेश की झांकी में पर्यावरण बचाओ और स्वच्छता का संदेश दिया गया है। इंदौर में 1924 से शुरू हुई थी झांकी निकालने की परंपरा। इंदौर की सड़कों पर रातभर निकलेंगी झिलमिलाती झांकियां।