मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 07
  4. »
  5. गणतंत्र दिवस
Written By ND

आशा के साथ भविष्य का सामना

आशा के साथ भविष्य का सामना
ND

- सुभाषचन्द्र बो
विशेष दैनिक आज्ञापत्र (17 अगस्त 1945)

मित्रो! अपनी मातृभूमि के स्वाधीनता संग्राम में हमने जिस संकट की कभी कल्पना भी नहीं की थी, वह हम पर आ पड़ा है। आप शायद यह अनुभव करते हैं कि आप भारत को स्वतंत्र करने के अपने ध्येय में विफल हो गए हैं, लेकिन मैं यह कहूँगा कि यह केवल एक क्षणिक असफलता है।

कोई भी असफलता या पराजय, आपकी पहले की ठोस सफलताओं को मिटा नहीं सकती। आपमें से बहुतों ने भारत, बर्मा सीमांत और भारत के अंदर सभी प्रकार के कष्ट और मुसीबतें उठाई हैं। आपके बहुत से साथियों ने युद्ध के मोर्चे पर अपने जीवन की बलि दी है और वे आजाद हिन्द के अमर शहीद हो गए हैं। महान बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जा सकता।

मित्रो! निराशा की इस घड़ी में मैं यह चाहता हूँ कि आप एक वास्तविक क्रांतिकारी के अनुरूप संयम, स्वाभिमान और शक्ति का परिचय दें। आपने रणक्षेत्र में अपनी वीरता और आत्म-बलिदान के प्रमाण दिए हैं। अस्थायी पराजय की इस घड़ी में आपका यह कर्तव्य है कि आप अपने विश्वास को पक्का और संकल्प को दृढ़ रखें। मैं यह निश्चित रूप से जानता हूँ कि इस विपरीत परिस्थिति में भी आप अपना मस्तक ऊँचा रखेंगे और पूरे विश्वास एवं आशा के साथ भविष्य का सामना करेंगे।

मित्रो! मैं यह भली-भाँति अनुभव करता हूँ कि संकट के इस समय में हमारी मातृभूमि में रहने वाले 38 करोड़ लोग आजाद हिन्द फौज के हम सैनिकों की ओर देख रहे हैं। इसलिए भारत के प्रति वफादार रहो। भारत के उज्ज्वल भविष्य में आपका विश्वास डिगने न पाए। दिल्ली पहुँचने के कई मार्ग हैं और अब भी हमारा लक्ष्य दिल्ली पहुँचना है।

आपके अमर साथियों के और आपके बलिदान, निश्चय हमें विजय दिलाएँगे। संसार में कोई शक्ति ऐसी नहीं है जो भारत को पराधीन रख सके। भारत निःसंदेह स्वतंत्र होगा और जल्दी ही।

जय हिन्द।