फ्रूटी आइस टी
लीना बड़जात्या
सामग्री :चाय का पानी 4 गिलास, पाइनापल जूस 2 टिन, कोला की बॉटल 3, नींबू 2, काला नमक 2 छोटे चम्मच, पाइनापल के टुकड़े (कटे) 2 प्याले, पुदीने की पत्तियाँ (बारीक कटी) थोड़ी-सी, बर्फ (कुटी) थोड़ी-सी।विधि :एक भगोने में चाय का पानी डाल दें। पाइनापल जूस नींबू का रस और काला नमक डालकर मिलाएँ। अब इसमें कोला डाल दें। इस पेय को लंबे गिलासों में डालें। अब गिलासों में कुछ पाइनापल के टुकड़े पुदीने की पत्तियाँ डालें। बर्फ डालकर पीने के लिए दें।