• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

दही-नारियल की चटनी

खाना खजाना
ND

सामग्री :
1 कटोरी ताजा दही, आधा कटोरी ताजा नारियल कद्दूकस किया हुआ, थोड़े करी पत्ते, 1 छोटी चम्मच सरसों के दाने, 2 सूखी लालमिर्च, 1 छोटी चम्मच चीनी, 1 बड़ा चम्मच रिफाइंड तेल, नमक स्वाद अनुसार।

विधि :
कद्दूकस नारियल और दही को एकसाथ मिलाकर अच्छी तरह से फेटें। इसमें नमक व चीनी मिलाएँ। फ्राइंगपेन में तेल गरम कर उसमें सूखी लालमिर्च डालें।

हल्का भूरा हो जाने पर करी पत्ता एवं सरसों के दाने डालें। अब इसमें दही व नारियल का मिश्रण डालकर गैस बंद कर दें। इसे ताजा ही सर्व करें। बाद में इसकी खटास बढ़ जाती है।