मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
  6. गणतंत्र दिवस व्यंजन : स्‍वादिष्‍ट तिरंगा केक
Written By WD

गणतंत्र दिवस व्यंजन : स्‍वादिष्‍ट तिरंगा केक

गणतंत्र दिवस
FILE

सामग्री : एक ब्रेड का बड़ा पैकेट, एक आम, मलाई एक कटोरी, पिसी हुई शक्‍कर एक कटोरी, गुलाब जल एक चम्मच, सजाने के लिए काजू, किशमिश, बादाम, जैम आवश्यकतानुसार।

विधि :
सर्वप्रथम मलाई में आधा कटोरी शक्‍कर व गुलाब जल मिलाकर इसे अच्‍छी तरह फेंटे। बाकी बची हुई शक्‍कर आम में मिलाकर उसे फेंटें। अब किसी प्लेट में एक ब्रेड रखें, उस पर आम का मिश्रण फैलाएं, इस पर दूसरी ब्रेड रखकर मलाई का मिश्रण फैलाएं। अब उसके ऊपर ब्रेड की तीसरी स्‍लाइस रखकर उस पर जैम लगाएं।

तत्पश्चात चौथी ब्रेड रखकर मलाई का मिश्रण लगाएं। तत्पश्चात सजावट हेतु काजू, किशमिश आदि चिपकाएं तथा इसे केक की तरह बीच से दो भागों में काट लें। यह तीन रंगों का दिखेगा। गणतंत्र दिवस पर तैयार है स्वादिष्‍ट तिरंगा केक।