सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. तीज स्पेशल जैन थाली, जानें क्या क्या बनाते हैं रोट तीज व्रत में
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (16:02 IST)

Jain Thali | तीज स्पेशल जैन थाली, जानें क्या क्या बनाते हैं रोट तीज व्रत में

Jain Thali | तीज स्पेशल जैन थाली, जानें क्या क्या बनाते हैं रोट तीज व्रत में
Highlights  
 
रोट तीज रेसिपी में क्या क्या बनाया जाता है। 
खाने में इन 5 सामग्रियों का होता है विशेष महत्व। 
जानें त्रिलोक तीज व्रत पर बनाई जाने वाली खास रेसिपीज के बारे में।
 
Jain rot teej kab hai 2024: इस वर्ष शुक्रवार, 06 सितंबर 2024 को जैन समुदाय का त्रिलोक तीज या 'रोट तीज' व्रत किया जा रहा है। जैन पर्व रोट तीज पर इन खास व्यंजनों से हर घर का आंगन महक उठता हैं, क्योंकि इस दिन जैन परिवारों में एक खास जैन थाली बनाई जाती हैं, जिसमें गेहूं का आटा, चावल, तुरई, दूध और घी इन 5 सामग्री का विशेष महत्व हैं और इन्ही सामग्री से तैयार की जाती है इस दिन की स्पेशल थाली। जिसमें गेहूं के मोटे आटे से बने रोट, खीर, तुरई की सब्जी, कई स्थानों पर रायता, पचकुटे की सब्जी तथा हरी मिर्च का छुंदा भी बनाने का प्रचलन है और यही परंपरा आज भी चली आ रही हैं। 
 
आइए यहां जानिए यहां रोट तीज की विशेष रेसिपी के बारे में
 
चावल की शाही खीर : 
 
सामग्री : 2 लीटर दूध, बासमती चावल दो मुट्ठी, पाव कटोरी बादाम-पिस्ता व काजू की कतरन, चार बड़े चम्मच शकर, आधा चम्मच पिसी इलायची, 3-4 लच्छे केसर दूध में भीगे हुए।
 
विधि : खीर बनाने से एक-दो घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। दूध को मोटे तले वाले बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ा दें। चार-पांच उबाल लें। अब चावल का पूरा पानी निथार कर दूध में डाल दें। बीच-बीच में चलाती रहें और गाढ़ा होने तक पकाएं। 
 
चावल पकने के बाद शकर डाल दें और शकर पिघलने तक लगातार चलाती रहें। बीच में छोड़े नहीं। अब इसमें मेवे की कतरन और पिसी इलायची डाल दें। अब कटोरी में रखी भीगी केसर डालकर हिला लें। खीर अच्छी गाढ़ी होने के पश्चात आंच से उतार कर गरमा-गरम शाही बासमती खीर पेश करें।

गेहूं के रोट :
 
सामग्री : 500 ग्राम गेहूं का मोटा पिसा हुआ आटा, 2 चम्मच अजवाइन, 2 बड़े चम्मच घी, नमक स्वादानुसार, गुनगुना पानी।
 
विधि : सबसे पहले गेहूं के आटे को छान लें। तत्पश्चात उसमें नमक, अजवाइन और घी का मोयन देकर अच्छी तरह मिलाकर कड़ा आटा गूंथ लें। इसे गूंथने के बाद एकाध घंटा ढंककर रख दें। अब तैयार आटे की मोटी लोई बनाकर बिना पलोथन लगाए मोटे रोट (मोटी रोटी) बेल लें। अब रोटी के किनारों पर हाथ से गुझिए की तरह डिजाइन बना दें। 
 
बाद में चम्मच या चाकू की सहायता से रोट के मध्य में चार-पांच जगह छेद कर दें। फिर इस रोट को तवे पर अधपके सेंक कर चूल्हे पर धीमी आंच में अच्छी तरह से सेंक लें। दोनों ओर से अच्छी तरह सेंकने के बाद ज्यादा घी लगाकर खीर, तुरई की सब्जी के साथ परोसें।

तोरई की सब्जी
 
सामग्री : 250 ग्राम तोरई (तुरई), 2 बड़े टमाटर, 1 चम्मच पिसी लाल मिर्च, 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच पिसा धनिया, 1 चम्मच राई-जीरा, एक चुटकी हींग, 2 बड़े चम्मच तेल, नमक स्वादानुसार, हरा धनिया।
 
विधि : सबसे पहले तुरई को छीलकर लंबे-लंबे या बारीक काट लें। टमाटर की प्यूरी तैयार कर लें। अब कड़ाही में तेल गर्म करके राई-जीरे का छौंक लगाएं और हींग डालकर टमाटर की प्यूरी डाल दें। तेल छोड़ने तक प्यूरी को अच्छी तरह हिलाते रहे। उसके बाद उपरोक्त मसाला डालकर टमाटर की ग्रेवी बना लें।

अब थोड़ा पानी और तुरई डालकर अच्छी तरह पकने दें। जितनी गाढ़ी या पतली रखनी चाहे वह अपने हिसाब से रख लें। अच्छी तरह पक जाने पर हरा धनिया डालें और गरमा-गरम रोट के साथ तुरई की सब्जी पेश करें। आपको बता दें कि कई घरों में इस दिन तुरई की सब्जी को छौंक नहीं लगाया जाता है। उबली हुई सब्जी का सेवन किया जाता है।

मिर्च का छुंदा : 
 
सामग्री : 100 ग्राम हरी मिर्च, 1 बड़ा चम्मच तेल, चुटकी भर हल्दी व हींग, थोड़ा-सा जीरा, नमक व एक नींबू।
 
विधि : हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर धोकर रख लें। तत्पश्चात कडा़ही में तेल गरम कर उसमें मिर्च डाल दें और गैस की आंच धीमी करके उसे प्लेट से ढंक दें। दो मिनट बाद सभी मिर्च को पलट दें। पांच मिनट बाद गैस बंद कर दें। 
 
तली मिर्च थोड़ी ठंडी होने के बाद उसका बचा तेल एक अलग कटोरी में निकाल दें। अब उसमें हींग, नमक व जीरा डालकर उसे बारीक पीस लें। हरी मिर्च के छुंद में ऊपर से नींबू निचोड़ कर सर्व करें।
 
रोट तीज पर्व बनाएं जाने वाले इस खास थाली का हर जैन को इंतजार रहता है। 



Trilok Teej Vrat Food
ये भी पढ़ें
Hartalika Teej 2024: फुलेरा, पिटारी और मंडप के बिना अधूरी है हरतालिका तीज