• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

कॉफी आइसक्रीम

रेसिपी
सामग्री :
1 1/2 बड़ी चम्मच काफी, 1/2 कप पिसी चीनी, 500 ग्राम चाकलेट आइसक्रीम, 1 बोतल लेमनेड या आइसक्रीम सोडा।

विधि :
चीनी में 1 कप पानी देकर उबाल लें। फिर इसे ठंडा कर इसमें कॉफी मिला लें।

आइसक्रीम को 4 भागों में कर 4 गिलासों में डाल दें। इसके ऊपर काफी सिरप भी चारों गिलासों में डाल दें। फिर प्रत्येक गिलास को लेमनेस से भरकर पानी के काम में लें।