• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. Explosions can be heard as Indias air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Akhnoor
Last Updated : शुक्रवार, 9 मई 2025 (22:07 IST)

India-Pakistan War News : जम्मू से लेकर पठानकोट तक पाक ड्रोनों और मिसाइलों का हमला, तोफखाने से गोलीबारी, भारत का मुंहतोड़ जवाब

India-Pakistan War News
रात होते ही पाकिस्तान ने एक बार लगातार तीसरी बार जम्मू से लेकर पठानकोट तक नापाक मिसाइलों और ड्रोनों का हमला बोल दिया। इस बार उसने सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में तोपखाने से भी गोलाबारी आरंभ कर दी है। ड्रोन हमले से एक घंटा पहले उसने एलओसी पर कई इलाकों में मोर्चे खोल तबाही मचानी आरंभ की थी। भारतीय पक्ष द्वारा पाक हमलों का भरपूर जवाब दिया जा रहा है।
 
जम्मू सेक्टर के कई कस्बों का आसमान रात साढ़े आठ बजे उस समय लाल हो उठा था जब ब्लैक आउट का सायरन बजते ही भारतीय पक्ष की एंटी एयरक्राफट गनें गूंज उठी थीं। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से कल रात की ही तरह आज भी ड्रोंनों व मिसाइलों का झुंड हमलों के लिए भेजा था जिनको मार गिराया गया।
जम्मू में आज तड़के भी हमला हुआ था और कल रात भी। अधिकारियों के बकौल, पाक सेना जम्मू से लेकर पठानकोट तक ड्रोनों के झुंड भेज कर सैन्य व नागरिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुंचाने की कल रात से ही कोशिश कर रही है जिसे एक बार फिर नाकाम बना दिया गया।

हालांकि रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाक सेना एलओसी के कई कस्बों को भी तोपखानों के गोलों की बरसात से पाट दिया था। मिलने वाली खबरें कहती थीं कि इस गोलाबारी में इस ओर काफी क्षति हुई है जबकि उस पार भी कई गुणा क्षति पहुंचाई गई है। एक अधिकारी ने बताया कि पाक सेना ने अब इंटरनेशनल बार्डर पर भी सांबा अरनिया और आर एस पुरा को गोलों की बरसात से पाट दिया है। जान माल की क्षति का कोई ब्यौरा फिलहाल समाचार भिजवाए जाने तक नहीं मिल पाया था।

7 घुसपैठिए किए ढेर
ऑपरेशन  सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध के करीब वाली परिस्थितियों के बावजूद पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को इस ओर धकेलने से बाज नहीं आ रही हैं। ऐसे में बीएसएफ का दावा है कि उसने कर रात को इंटरनेशनल बार्डर पर सांबा सेक्टर में 8 पाक घुसपैठियों को मार गिराया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे आतंकी थे या फिर पाक सेना के बैट हमलावर।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि 8 और 9 मई, 2025 की मध्यरात्रि को एक आतंकवादी समूह द्वारा जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की गई, जिसे निगरानी ग्रिड द्वारा पता लगाया गया। यह घुसपैठ की कोशिश ढांढर चौकी पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी से समर्थित थी। हालांकि, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिससे कम से कम सात आतंकवादियों की मौत हो गई और पाकिस्तानी चौकी ढांढर को भारी नुकसान पहुंचा। बीएसएफ ने आपरेशन में धांडर में पाकिस्तानी रेंजर्स के एक बीएमजी बंकर को नष्ट कर दिया।
 
बीएसएफ ने कहा कि 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को आतंकवादियों के समूह को सांबा सेक्टर में घुसपैठ करते समय निगरानी ग्रिड द्वारा पकड़ा गया था। बीएसएफ के सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तानी चौकी ढांढर को भारी नुकसान पहुँचाया। सरमा सुरक्षा बल ने सैन्य चौकी के विनाश का एक वीडियो साझा करते हुए यह दावा किया था।
 
उसका कहना था कि यह उस पैटर्न का अनुसरण करता है कि कैसे पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में मदद करती रही है और वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की वास्तविकता को उजागर करती है। भारत ने बार-बार पाकिस्तान पर आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करने का आरोप लगाया है।
 
हालांकि इस प्रयास को नाकाम करने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान आने वाले दिनों में इंटरनेशनल बार्डर पर ऐसे और प्रयास कर सकता है जिनको रोकने की खातिर बीएसएफ पूरी तरह से सजग और सतर्क है। Edited by: Sudhir Sharma