• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. वरुण फीरोज गाँधी
Written By WD

वरुण फीरोज गाँधी

Varun Gandhi paroled for election | वरुण फीरोज गाँधी
एक समय पर कांग्रेस के प्रधानंमत्री पद के दावेदार समझे जाने वाले नेता संजय गाँधी के बेटे वरुण फीरोज गाँधी के बारे में खास बात यह है कि वे कांग्रेस की धुरविरोधी पार्टी भाजपा के ऐसे नेता हैं जिन्हें पीलीभीत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में एटा जेल से रिहा किया गया है।

तेरह मार्च 1980 को नई दिल्ली में जन्मे वरुण गाँधी जब तीन माह के थे तभी उनके पिता का एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया था। वरुण की शिक्षा दीक्षा उनकी माँ मेनका गाँधी की देखरेख में हुई है और उन्होंने देश-विदेश में शिक्षा पाई है। उन्नीस वर्ष की आयु से उन्होंने अपनी माँ के साथ सभाओं में भाषण देना शुरू कर दिया था।

वे एक कवि भी हैं और उनका अंग्रेजी में एक कविता संग्रह भी प्रकाशित हुआ है। पिछले आम चुनावों में वे भाजपा के स्टार प्रचारक थे और इस बार उप्र के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं।