शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 2011
  4. »
  5. स्वतंत्रता दिवस
Written By WD

नमन तुमको देश मेरा

अनंत प्रसाद 'रामभरोसे'

नमन तुमको देश मेरा -
सूर्य चंदा और तारे
के सुखद मनहर नजारे
हैं सजाते देश को नित
स्वर्ण किरणों के सहारे,
गोधुली जिसकी सुहानी
सुखद है जिसका सवेरा
नमन तुमको देश मेरा।
अहा! पर्वत और घाटी
धन्य अपनी धूल माटी
अर्चना में लिप्त जिसकी
वेद मंत्रों के सुपाठी,
देवताओं की धरा यह
साधु-संतों का बसेरा
नमन तुमको देश मेरा
हम चले सबको जगाने
जागरण का गीत गाने
विश्वगुरु फिर से बनाने,
उठ गए हैं हम धरा से
अब मिटाने को अंधेरा
नमन तुमको देश मेरा