• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Shubhman Gill sanctioned for additional 15 percent of match fees for social media posting
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (17:03 IST)

मैच के दौरान ट्वीट और इंस्टा स्टोरी लगाना पड़ा शुभमन गिल को महंगा, ICC को देनें पड़ेंगे 2.25 लाख रुपए

Shubman Gill
ICC World Test Championship आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गिल के खिलाफ अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जिनके लिए 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और क्रिस गफाने, तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरोग और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन पर यह आरोप लगाए हैं।

गौरतलब है कि विवादास्पद तरीके से आउट होने वाले शुभमन गिल ने तीसरे अंपायर द्वारा कैच आउट दिए जाने के बाद मैच में कैच की तस्वीर को ट्वीट किया और इंस्टा स्टोरी पर भी कटाक्ष किए, जो कि आईसीसी के आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। मैदान से बाहर जाते वक्त भी वह अपना सिर हिला कर बाहर जाते हुए देखे गए थे।
इसके अलावा, ओवल में धीमी ओवर गति के लिये भारत पर मैच फीस का शत प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। टीम की धीमी ओवर गति और अपने आउट दिए जाने के फैसले का विरोध करने पर गिल के ऊपर दो जुर्माने लगे हैं और उन पर कुल जुर्माना मैच फीस का 115 फीसदी हो गया है। ऐसे में उन्हें अपनी मैच फीस का 15 फीसदी हिस्सा आईसीसी को चुकाना होगा और किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इस मैच की फीस नहीं मिलेगी। टेलीविजन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने ग्रीन के कैच को सही मानते हुए गिल को आउट करार दिया था। इस पर गिल ने इंस्टाग्राम पर अंपायर के फैसले की आलोचना की थी। इसी वजह से उन पर जुर्माना लगा है।

शुभमन गिल की मैच फीस 15 लाख रूपए थी और इसका 15 फीसदी उनको आईसीसी को देना है। इसका मतलब शुभमन गिल को 2.25 लाख रुपए अपनी जेब से आईसीसी को देने होंगे।

आईसीसी एलीट पैनल केमैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह प्रतिबंध लगाए थे। भारत को लक्ष्य से पांच ओवर कम करने का फैसला सुनाया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय सीमा में चार ओवर कम फेंके थे। आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जब कोई टीम तय समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। पांच ओवर पीछे होने की वजह से भारतीय टीम की पूरी मैच फीस काट ली गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगा है।

अंपायरों ने इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने दोषी ठहराया। दोनो कप्तानो ने प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पडी। इस बीच भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक को तोड़ने पर उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गिल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करते पाया गया था।

गौरतलब है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी में पहले सत्र में ही 234 रन पर सिमट गई और मैच 209 रन से हार गई। भारत को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें
जोश हेजलवुड जैसे बड़े गेंदबाज की जगह पर आया यह पेसर भारतीय बल्लेबाजों के लिए साबित हुआ सबसे घातक