मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला टी-20 विश्व कप
  4. Wicketkeeper Richa Ghosh the lone Indian player in Most Valuable Team of ICC Women’s T20 World Cup 2023
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (18:25 IST)

T20 World Cup की ‘Most Valuable Team’ में सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली XI में जगह

रिचा घोष ICC की महिला T20 World Cup की ‘Most Valuable Team’ में एकमात्र भारतीय

T20 World Cup की ‘Most Valuable Team’ में सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली XI में जगह - Wicketkeeper Richa Ghosh the lone Indian player in Most Valuable Team of ICC Women’s T20 World Cup 2023
केपटाउन: भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को यहां महिला टी20 विश्व कप में अपनी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान प्रभावी प्रदर्शन के लिए सोमवार को जारी आईसीसी की टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में जगह मिली है।
 
उन्नीस साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा ग्रुप चरण में आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रही लेकिन पाकिस्तान (नाबाद 31), वेस्टइंडीज (नाबाद 44) और इंग्लैंड (नाबाद 47) के खिलाफ नाबाद पारियां खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में 136 रन जुटाए।
 
रिकॉर्ड को आगे बढ़ाते हुए छठा विश्व खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस एकादश में जगह मिली है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (47.25 की औसत से 189 रन, चार शिकार), ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर (110 रन और 10 विकेट), डार्सी ब्राउन (सात विकेट) और मेगान शुट (10 विकेट) हैं।
 
टीम का चयन विशेषज्ञों के पैनल ने किया है जिसमें कमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप तथा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स सहित अन्य लोग शामिल हैं।(भाषा)
महिला टी20 विश्व कप की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ इस प्रकार है (बल्लेबाजी क्रम में):
 
ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका, 37.20 के औसत से 186 रन),
एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया, 47.25 के औसत से 189 रन और चार शिकार),
लॉरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका, 46.00 के औसत से 230 रन),
नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड, 72.00 के औसत से 216 रन),
एशलेग गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया, 36.66 के औसत से 110 रन और 12.50 के औसत से 10 विकेट),
रिचा घोष (भारत, 68.00 के औसत से 136 रन),
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड, 7.54 के औसत से 11 विकेट),
करिश्मा रामहरक (वेस्टइंडीज, 10.00 के औसत से पांच विकेट),
शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका, 16.12 के औसत से आठ विकेट),
डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया, 15.00 के औसत से सात विकेट),
मेगान शुट (ऑस्ट्रेलिया, 12.50 के औसत से 10 विकेट)।
 
12वीं खिलाड़ी: ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड, 27.25 के औसत से 109 रन, 26.00 के औसत से तीन विकेट)।
ये भी पढ़ें
Hockey World Cup में खराब प्रदर्शन के बाद भी हरमनप्रीत सिंह कप्तान बरकरार, FIH Pro League में करेंगे अगुवाई