• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Ravindra Jadeja refutes rumours of retirement from ODI cricket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 मार्च 2025 (16:46 IST)

रविंद्र जड़ेजा भी संन्यास नहीं ले रहे, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

रविंद्र जड़ेजा भी संन्यास नहीं ले रहे, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी - Ravindra Jadeja refutes rumours of retirement from ODI cricket
चैंपियन्स ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद फैंस ने यह अटकलें लगाई थी कि जीत के बाद किसी वरिष्ठ खिलाड़ी द्वारा संन्यास का फैसला जरूर आएगा। इस बात को और हवा तब मिल गई जब रविंद्र जड़ेजा को विराट कोहली ने गले लगा लिया।

रविंद्र जड़ेजा जैसे ही अपना स्पैल पूरा करके आए तो विराट कोहली ने उनको गले लगा लिया। मैच के दौरान ही इस बात की अटकलें लगाई जाने लग गई कि रविंद्र जड़ेजा आज वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेगें।

लेकिन रविंद्र जड़ेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर यह लिखकर इन अटकलों को विराम लगा दिया कि वह अभी इस प्रारुप से संन्यास लेने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।
चैंपियन्स ट्रॉफी में विजयी शॉट लगाने वाले रविंद्र जड़ेजा ने 10 ओवर के स्पैल में 30 रन दिए और टॉम लैथम का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने अंत में 6 गेंदो में 9 रन बनाए और विजयी चौका भी लगाया।

रविंद्र जड़ेजा ने रोहित शर्मा की तरह ही संन्यास की अटकलों पर विराम लगाकर यह बात चयनकर्ताओँ को बताने की कोशिश की है कि वह भी साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्वकप का हिस्सा बनना चाहते हैं।
फाइनल मैच जीतने के बाद उनकी पत्नी रिवाबा जड़ेजा और उनकी बेटी उनके साथ मैच के अंत में सेरेमनी के बाद अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवार से मिलती दिखी।