शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. I myself did not know how I got into the Pakistan team says Khushdil Shah
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (13:09 IST)

मुझे खुद नहीं पता था कि मैं टीम में कैसे आ गया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने पर हैरान खुशदिल शाह

मुझे खुद नहीं पता था कि मैं टीम में कैसे आ गया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने पर हैरान खुशदिल शाह - I myself did not know how I got into the Pakistan team says Khushdil Shah
Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह (Khushdil Shah) साधारण प्रदर्शन के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुने जाने पर हैरान हैं और उनका कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ। मिडिल आर्डर के बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल ने 49 गेंद में 69 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गया।
 
खुशदिल ने नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था तब से इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल 50 ओवर के 14 मैच खेले हैं जबकि उन्होंने अक्टूबर 2023 से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
 
उन्होंने पाकिस्तान में हाल ही में समाप्त हुई ट्राय सीरीज के दौरान बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल थे।
 
लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में प्लेइंग 11 में शामिल थे जिसमें वह अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे।


टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शामिल किए जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए खुशदिल ने कहा, ‘‘मुझे खुद नहीं पता था कि मैं टीम में कैसे आ गया क्योंकि मैं पिछले दो साल से चयनकर्ताओं के पंसदीदा खिलाड़ियों की सूची में नहीं था।’’
 
बाएं हाथ के स्पिनर को फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की जगह शामिल किए जाने पर सेलेक्टर्स की काफी आलोचना भी हुई। (भाषा)