• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Australia inducts a left arm spin bowler in Squad before semifinal
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 3 मार्च 2025 (15:26 IST)

पिच को देखकर ऑस्ट्रेलिया ने बदला पैंतरा, टीम में शामिल किया बाएं हाथ का स्पिनर

आस्ट्रेलियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चोटिल शॉर्ट की जगह कोनोली

पिच को देखकर ऑस्ट्रेलिया ने बदला पैंतरा, टीम में शामिल किया बाएं हाथ का स्पिनर - Australia inducts a left arm spin bowler in Squad before semifinal
युवा स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला कूपर कोनोली को चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले के लिये चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी।

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 21 वर्ष के कोनोली को टूर्नामेंट में यात्रा रिजर्व में रखा गया था।आईसीसी टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने इस बदलाव को सोमवार को मंजूरी दे दी।कोनोली ने अभी तक आस्ट्रेलिया के लिये छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें तीन वनडे हैं।आस्ट्रेलिया को मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में भारत से खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कूपर कोनोली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किया था। हालांकि यह सीरीज उनके लिए कुछ खास नहीं गई थी। दुबई की पिच धीमी होती जा रही है और भारत के पास 4 शीर्ष स्पिनर हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ जैम्पा। मैक्सवेल पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज है और मैथ्यू शॉर्ट बाहर हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है स्टीव स्मिथ ट्रेविस हेड का भी इस्तेमाल करें।