गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. health and beauty of chironji
Written By

चिरौंजी केवल भारतीय पकवानों का स्वाद नहीं बढ़ाती, चेहरा भी चमका सकती है

चिरौंजी केवल भारतीय पकवानों का स्वाद नहीं बढ़ाती, चेहरा भी चमका सकती है - health and beauty of chironji
चिरौंजी जिसे चारोली भी कहा जाता है, यह पयाल नामक पेड़ के फलों के बीज की गिरी होती है। इसका इस्तेमाल भारतीय पकवान जैसे खीर व सेवई आदि में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन शायद ही आपने कभी सोचा होगा कि इसका इस्तेमाल चेहरे की तवचा को बेहतर बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
 
आइए, जानते हैं कि चिरौंजी को किस तरह से रूप निखारने के लिए इस्तेमाल कर सकते है - 
 
* 2 चम्मच दूध में 1/2 चम्मच चिरौंजी को मिलाकर लेप बनाएं और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें, फिए धो लें।
 
* एक से दो महीने इस लेप को नियमित लगाए, आपको चेहरे पर फर्क दिखने ललेगा।
 
* अगर आपके चेहरे पर फुंसियां है तो चिरौंजी को पीसकर गुलाब जल में मिलाएं और फुंसियां पर लगा ले, ऐसा नियमित एक महीने तक करें फुंसियों कि समस्या दूर हो जाएगी।
 
* अगर आपको सर्दी व खांसी हो गई है तो चिरौंजी का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीएं, इससे आपको सर्दी-खांसी में राहत मिलेगी।
 
* चिरौंजी का किसी भी रूप में सेवन पौष्टिक भी होता है, इसे पौष्टिकता के लिहाज से बादाम के स्थान पर रख सकते हैं।
 
* चिरौंजी के पेड़ की छाल को पीसकर, यदि आप दूध में शहद के साथ मिलाकर पीएंगे तो इससे दस्त बंद हो जाते हैं।