• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. कोलाइटिस रोग के लिए नुस्खे
Written By WD

कोलाइटिस रोग के लिए नुस्खे

कोलाइटिस रोग
ND
ND
कोलाइटिस : इस रोग में आँत में सूजन आ जाती है। रोगी को भ्रम हो जाता है कि उसे भोजन नहीं पचता। बात-बात में निराश होने वालों को यह रोग प्रायः हो जाता है। एक गिलास छाछ में चौथाई कप पालक का रस, एक कप करमकल्ले का रस मिलाकर नित्य दिन में दो बार पिएँ, कुछ ही दिनों में कोलाइटिस रोग ठीक हो जाएगा।

कोलाइटिस रोग में सप्ताह में दो दिन लगातार उपवास रखें, तीसरे दिन एक गिलास पानी तीन चम्मच शहद, आधे नीबू का रस मिलाकर पिएँ। नाश्ते में एक कप गाजर का रस। भोजन में दही, एक कप गाजर का रस, चौथाई कप पालक का रस मिलाकर पिएँ, शाम के भोजन में पपीता खाएँ।