सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. use of banana peels as a fertilizer
Written By

क्या आप केले के छिलके को फेंक देते हैं डस्टबिन में? अगर हां, तो जान लीजिए इसके बेहतरीन इस्तेमाल

क्या आप केले के छिलके को फेंक देते हैं डस्टबिन में? अगर हां, तो जान लीजिए इसके बेहतरीन इस्तेमाल - use of banana peels as a fertilizer
क्या आप केला खाने के बाद उसका छिलका फेंक देते हैं? अगर हां, तो अब जो जानकारी हम बताने वाले हैं उसे जानने के बाद आप केले के छिलकों को संभाल कर रखेंगे। जी हां, केले के छिलके में ऐसे कई गुण होते है जिस वजह से उन्हें फेंकने की बजाय इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि केले के छिलके का इस्तेमाल कहा और कैसे किया जा सकता है -
 
1 अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो केले के छिलके आपके पौधों के बड़े काम आएंगे।
 
2 इसके लिए आप केले के छिलके को छोटा-छोटा काटकर उन्हें खाद में मिला दें। फिर कुछ दिनों बाद इस खाद को पौधों में डालें। ऐसा करने से आपके पौधे काफी अच्‍छे हो जाएंगे।
 
3 आपको शायद ही मालूम हो कि केले के छिलके में काफी पोषक तत्‍व होते हैं और ये अच्‍छे उर्वरक होते हैं।
 
4 आप चाहें तो केले के छिलके को गर्म पानी में उबाल कर रख लें। फिर लगभग दो सप्‍ताह बाद, जब ये छिलके पूरी तरह से गल जाए तब इस पानी को पौधों में डालें। ये भी पौधों के लिए फायदेमंद होता है।
 
5 अगर आप कई दिनों तक केले के छिलकों के गलने का इंतजार नहीं करना चाहते तो इन्हें मिक्‍सी में पीस लें। अब पीसे हुए छिलकों को गर्म पानी में मिलाकर रख दें। जब ये पानी ठंडा हो जाएं तब पेड़ और पौधों में डालें।