गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. 3 ways to care indoor plants
Written By

क्या आपने भी घर के अंदर पौधे रखे हैं? तो ऐसे करें उनकी देखभाल

क्या आपने भी घर के अंदर पौधे रखे हैं? तो ऐसे करें उनकी देखभाल - 3 ways to care indoor plants
पेड़-पौधे केवल घर के बाहर बाग-बगीचे में ही नहीं लगाए जाते।घर सजाने के शौकीन और हरियाली से प्यार करने वाले लोग अपने घर को भी पौधों से सजा देते हैं। जी हां, आपने कई लोगों के घरों में तरह-तरह के सुंदर पौधों से सजावट देखी होगी और अगर आपने भी अपने घर के अंदर पौधे रखे हैं, तो आइए जानते हैं कि उनकी देखभाल कैसे की जानी चाहिए -       
 
1. जब आप लिविंग रुम में पौधे रखें तब इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें ऐसी जगह रखें, जहां से सूरज की रोशनी उन पर पड़े। आप उन्हें खिड़कियों के पास रख सकते हैं, लेकिन यहां ये भी ध्यान दें कि बहुत तेज और कठोर रोशनी वाली जगह भी न हो क्योंकि तेज रोशनी से पौधे के पत्ते सूखकर पीले पड़ने लगते हैं और जल जाते हैं।
 
 2. कई बार घर के अंदर रखे पौधों पर हम उतना ध्यान नहीं देते, जितना बाहर रखे पौधों पर देते हैं। ऐसे में कई बार अंदर रखे पौधे बुरी तरह से कई दिनों तक नज़रअंदाज़ हो जाते हैं या कभी ज्यादा ध्यान देकर हम उनमें ज्यादा पानी डाल देते हैं।
 
3. घर के अंदर रखे पौधों में भी नियमित सही मात्रा में पानी डालें और उससे पहले यह पता कर लें कि उस पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है या कम या वह पौधा कई दिनों तक बिना पानी के भी रह सकता है।