• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

लैंड स्केपिंग से संवारे अपना घर

लैंड स्केपिंग से संवारे अपना घर -
ND

मनुष्य का स्वभाव है कि वह प्रकृति के सानिध्य में अपना जीवन व्यतीत करें, किन्तु वर्तमान समय में न तो किसी के पास अब इतना समय है कि वह प्राकृतिक स्थलों पर जा सके और ना ही शहरों में ही ऐसे स्थल रहे हैं, जहां व्यक्ति सुकून से बैठकर कल-कल छल-छल करते झरने के स्वर सुन सके।

ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने घर आंगन में ही निसर्ग की रमणीयता को साकार कर दिया है। लघु रूप में उन्होंने झरने, पर्वत, झील, पेड़-पौधे व सुंदर मंदिर, पुल आदि बना डाले और यह अनूठी कृतियां उनके ही नहीं, बल्कि उनके घर आने वाले हर आगंतुक के मन को प्रसन्न कर देती हैं। ऐसी अनूठी विधा को हम लैंड स्केपिंग कहते हैं, जो आज शहर के अनेक प्रकृति को चाहने वालों के घरों में बने हैं।

लैंड स्केपिंग एक अनूठी विधा है, जिसमें सीमेंट, कुछ आकर्षक रंग, पर्वतों के पत्थर, छोटे चीनी मिट्टी के बने खिलौने व मंदिर, एक बड़ी प्लेट या मिट्टी का पात्र तथा एक पानी की मोटरपंप के अलावा कुछ बोनसाई पद्धति से तैयार किए गए पौधों की आवश्यकता इस विधा में रहती है।