घर की सफाई संबंधी जरूरी बातें
घर की साफ-सफाई के प्रति हर गृहणी सचेत रहती है। घर को साफ-सुथरा रखने के लिए आप हर संभव कोशिश करती होंगी लेकिन फिर भी कुछ छोटी छोटी बातें हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो आधा काम आसानी से हो जाता है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका उपयोग करने के बाद हम उसे व्यर्थ समझकर फेंक देते हैं लेकिन उनका उपयोग फिर से किया जा सकता है। इसी तरह घर को साफ रखने में कुछ छोटे-मोटे नुस्खे काम आ सकते हैं तो पढ़िए किस प्रकार आप अपनी रोजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियाँ दूर कर सकती हैं।* कॉकरोच की समस्या लगभग सभी घरों में होती है। कॉकरोच को दूर भगाने के लिए 2 टेबलस्पून बोरिक पाउड़र और 2 टेबलस्पून गेहूँ के आटे को दूध में मिलाकर गूँथ ले। इनकी छोटी गोलियाँ बनाकर जिस जगह कॉकरोच हों वहाँ रख दें।* शक्कर के ड़िब्बे में चींटियाँ ना हों इसके लिए डिब्बे में कुछ लौंग रख दें।* किताबों की रेक पर कुछ सूखी नीम की पत्तियाँ रखें इससे किताबें कीड़ों से सुरक्षित रहेंगी। चंदन की लकड़ी भी रखी जा सकती है। * काली चींटियों को भगाने के लिए उस जगह थोड़ा आटा और शक्कर मिलाकर बुरक दें चींटियाँ चली जाएँगी।* मॉस्क्यूटो मैट को एक बार इस्तेमाल करके फेंके नहीं। इस्तेमाल की हुई मैट को जलाकर रखें उसके धुएँ से मच्छर खत्म हो जाएँगे।* डाइनिंग टेबल को पोंछने के लिए पानी में नमक मिलाकर पोंछे मक्खियाँ नहीं आएँगी।* ताजे फूलों को ज्यादा दिनों तक तरोताजा बनाए रखने के लिए पानी में सेवन-अप या सोड़ा मिला दें। या फिर थोड़ा सा नमक एवं शक्कर मिलाएँ। इस पानी को रोज बदलतें रहें फूल ताजे एवं खिले-खिले रहेगें।* सूखी हुई शू-पालिश में कुछ बूंदे केरोसीन की मिलाने से वह अच्छी हो जाती है।* मोमबत्ती को ज्यादा देर तक जलाने के लिए मोमबत्ती को पानी से भरे कप या गिलास में रख दे ज्यादा देर तक जलेगी।* कैंची, सुई इत्यादि चीजों को प्लास्टिक के बॉक्स में टेलकम पाउडर डालकर रखें उन पर जंग नहीं लगेगा।