• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

बदसूरत नताली!

बदसूरत नताली! -
’ब्लैक स्वान’ में खूबसूरत नजर आने वाली नताली पोर्टमैन अपनी अगली फिल्म में बदसूरत नजर आएँगी। 29 वर्षीय यह अभिनेत्री जिस फिल्म की शूटिंग कर रही है उसमें उनका रूप ‘ब्लैक स्वान’ की तुलना में एकदम अलग है।

इस फिल्म में नताली की सामान्य हेअर स्टाइल, आँखों पर मोटा चश्मा और ओवर साइज कपड़ों वाला यह लुक चौंकाता है।

नताली एक क्लर्क की भूमिका निभा रही है, लिहाजा उन्हें एकदम सामान्य सा लुक दे दिया गया है। पता नहीं नताली के प्रशंसक उन्हें इस रूप में स्वीकारते हैं या नहीं।