• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

पामेला के बाद अब लोपेज की बारी!

पामेला के बाद अब लोपेज की बारी! -
सूत्रों का कहना है कि जेनिफर लोपेज भारत में शुरू होने वाले एक रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ सकती हैं। यह शो ‘एक्स फेक्टर’ का देसी वर्जन होगा। हालाँकि इस बारे में चैनल वाले कुछ भी बोल नहीं रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 4’ में पामेला एंडरसन नजर आई थीं। पामेला के शो में भाग लेने से शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया था। इसके बाद से ही रियलिटी शो के निर्माताओं की नजर हॉलीवुड एक्ट्रेस पर हैं।