• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
  6. केटी प्राइस महँगा पड़ेगा तलाक
Written By भाषा

केटी प्राइस महँगा पड़ेगा तलाक

Katie Price | केटी प्राइस महँगा पड़ेगा तलाक
PR

दिलकश मॉडल केटी प्राइस को अपने पति एलेक्स रेड से तलाक लेना महँगा पड़ सकता है। खबरों में कहा गया है कि तलाक पर आपसी सहमति बनाने के लिए एलेक्स अपनी पत्नी से 97 लाख डॉलर हासिल करना चाहते हैं।

डेली मेल ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, प्राइस अपनी शादी की पहली शालगिरह पर अपने पति से कुछ सप्ताह पहले ही अलग हुई है। माना जा रहा है कि कम समय तक एक साथ वैवाहिक जीवन बिताने के कारण दोनों के बीच 10 लाख डॉलर में समझौता हो जाना चाहिए।

केटी के एक करीबी ने कहा ‘एलेक्स ने तलाक के समझौते के लिए 97 लाख डॉलर की माँग की है। इससे केटी को लगता है कि एलेक्स ने उसको धोखा दिया है।’ (भाषा)