• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

अमांडा-रियान हुए जुदा

अमांडा-रियान हुए जुदा -
हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा अमांडा सेयफ्रेड और रेयान फिलिप के बीच रोमांस खत्म हो गया है। यह जोड़ी पिछले तीन महीने से डेटिंग कर रही थी।

25 वर्षीय अभिनेत्री अमांडा और फिलिप ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस जोड़े के एक करीबी ने कहा ‘‘वे दोनों अब डेटिंग नहीं कर रहे हैं।

दोनों ने जब डेटिंग शुरू की थी तो वे चाहते थे कि उनका सबंध लंबा चले, लेकिन विचारों में मेल नहीं होने के कारण दोनों अलग हो गए।(भाषा)