• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Alita Battle Angel, Hindi Poster, James Cameron, Release Date
Written By

अलीटा बेटल एंजेल : हॉलीवुड मूवी का हिंदी में हुआ पोस्टर रिलीज

अलीटा बेटल एंजेल
बरसों से यह शिकायत रही है कि हिंदी फिल्म वाले अपने पोस्टर्स और पब्लिसिटी में जम कर अंग्रेजी का प्रयोग करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। अब फिल्मों के पोस्टर्स पर हिंदी में भी नाम लिखा जा रहा है। 
 
शायद इसी का असर है कि हॉलीवुड वाले भी अपनी फिल्मों का हिंदी में पोस्टर रिलीज करने लगे हैं। फरवरी में 'अलीटा बेटल एंजेल' रिलीज होने वाली है और इसका पोस्टर हिंदी में रिलीज किया गया है। 
 
इस फिल्म से 'अवतार' और 'टाइटैनिक' वाले जेम्स कैमरून जुड़े हुए हैं। लिहाजा यह फिल्म बहुत बड़ी है। फिल्म यूएसए से एक सप्ताह पहले भारत में 8 फरवरी को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
Box Office पर सिम्बा का दूसरा वीकेंड, रणवीर सिंह और रोहित का धमाल जारी