• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

जेनिफर लोपेज का टीवी शो तीन मार्च से

जेनिफर लोपेज
PR
पॉप कलाकार जेनिफर लोपेज और मार्क एंथनी का, अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रृंखला ‘क्यू’वीवा : द चोज़न’ का अंग्रेजी संस्करण फॉक्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस सीज़न में शो के सिलसिले में लोपेज टीवी पर 60 घंटे से अधिक समय तक नजर आएंगी।

इस शो का प्रीमियर तीन मार्च को रात आठ बजे होगा। इसमें लोपेज, एंथनी और निर्देशक जेमी किंग गुमनाम लातिन कलाकारों की तलाश में 20 देशों का भ्रमण करते हैं। शो का प्रसारण हर सप्ताह पांच दिन तक होगा और सात अप्रैल को इसकी अंतिम कड़ी प्रसारित होगी।(भाषा)