शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. जाने-माने ब्रिटिश अभिनेता जॉन हर्ट का निधन
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2017 (16:56 IST)

जाने-माने ब्रिटिश अभिनेता जॉन हर्ट का निधन

जाने-माने ब्रिटिश अभिनेता जॉन हर्ट का निधन - जाने-माने ब्रिटिश अभिनेता जॉन हर्ट का निधन
‘द एलीफेंट मैन’ और ‘मिडनाइट एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ब्रिटेन के दिग्गज अभिनेता सर जॉन हर्ट का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे। बीबीसी ने शनिवार को अभिनेता के एजेंट के हवाले से इस बात की जानकारी दी। 
 
जॉन हर्ट लंबे समय से अग्न्याशय कैंसर से पीड़ित थे। अपने 6 दशक से भी लंबे अभिनय  करियर में जॉन ने 200 से अधिक फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में काम किया। दिग्गज ब्रिटिश कलाकार को ‘द एलीफेंट मैन’ और ‘मिडनाइट एक्सप्रेस’ में सहयोगी कलाकार की  भूमिका निभाने के लिए ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था। 
 
जॉन ने 2015 में खुलासा किया था कि वे अग्न्याशय कैंसर से पीड़ित हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मेरे एक तरफ शाहरुख थे और दूसरी सलमान... सोच रही थीं कि किसको देखूं