• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. हॉकी विश्व कप 2023
  4. Pakistan has won way more Hockey World Cup than India
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (17:05 IST)

भारत से ज्यादा हॉकी विश्वकप जीता है पाकिस्तान ने, जानिए 11 रोचक तथ्य

भारत से ज्यादा हॉकी विश्वकप जीता है पाकिस्तान ने, जानिए 11 रोचक तथ्य - Pakistan has won way more Hockey World Cup than India
भुवनेश्वर / राउरकेला:शुक्रवार से शुरू हो रहे एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप से पहले पीटीआई ने पिछले टूर्नामेंटों के कुछ रोचक आंकड़े तैयार किये हैं।(भाषा)
 
: अब तक 1971 के बाद से विश्व कप के 14 सत्रों में 605 मैच खेले गए हैं ।
 
: इन मैचों में कुल 2433 गोल हुए हैं ।
 
: विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं ।चिली और वेल्स इस विश्व कप में पदार्पण करेंगे तो यह संख्या 28 हो जायेगी ।
 
: भारत, नीदरलैंड और स्पेन सभी 14 विश्व कप खेल चुके हैं और इस बार भी खेल रहे हैं । अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान 13 बार खेले हैं ।
 
: अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस बार भी खेल रहे हैं जबकि चार बार का चैम्पियन पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं कर सका।
 
: भारत लगातार दूसरी बार मेजबानी करने वाला पहला देश बना । पिछला विश्व कप 2018 में भुवनेश्वर में खेला गया था ।इस बार भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है ।
 
: ओडिशा सरकार के अनुसार 21000 की क्षमता वाला राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी मैदान है ।
 
: 16 टीमें 44 मैच खेलेगी जिनमें से 24 भुवनेश्वर में होंगे जबकि राउरकेला में 20 मैच खेले जायेंगे ।
 
: पिछली बार बेल्जियम ने फाइनल में नीदरलैंड को शूटआउट में हराया था ।
 
: पाकिस्तान चार बार और आस्ट्रेलिया तीन बार विश्व कप जीत चुका है । भारत ने एकमात्र खिताब 1975 में कुआलालम्पुर में जीता था ।
 
: आस्ट्रेलिया ने 92 मैचों में से 69 मैच जीते हैं यानी उसकी जीत का प्रतिशत 75 रहा है । उसने सर्वाधिक 305 गोल भी किये हैं ।
 
ये भी पढ़ें
कोलकाता रहा है रोहित के लिए लकी, ईडन गार्डन्स में ही बनाया था वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर