• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

तू चमकती धूप-सी जब

चमकती धूपसी जब ग़ज़ल  योगेंद्र दत्त शर्मा
योगेंद्र दत्त शर्मा
WDWD
शांत सोई झील सहसा क्षुब्ध सागर हो गई,
एक नन्ही बूँद से ग़लती सरासर हो गई।

जो कहानी सिर्फ़ तेरे और मेरे बीच थी,
एक छोटी भूल से सब पर उजागर हो गई।

छू लिया था धूल ने चुपचाप तेरे पाँव को,
और तेरे पाँव में मेहँदी,महावर हो गई।

वह हवा घर से चली थी नापने आकाश को,
पर ठिठककर रुक गई, तुझ पर निछावर हो गई।

तू चमकती धूप-सी जब आ गई मेरे निकट,
मेरी परछाईं तेरे क़द के बराबर हो गई।

साभार : समकालीन साहित्य समाचार