मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

क्या दे सकते हैं

क्या दे सकते हैं
रवीन्द्र नारायण पहलवान
WDWD
सूरज हमें रोशनी देता है,
हम सूरज को क्या दे सकते हैं?

वृक्ष हमें फल देते हैं
हम वृक्ष को क्या दे सकते हैं?

नदी हमें निरंतर चलने की प्रेरणा देती है?
हम नदी को क्या दे सकते हैं?

बारिश के बादल हमें जल देते हैं?
हम बादल को क्या दे सकते हैं?

माँ हमें पाल-पोस कर बड़ा करती है,
क्या हम माँ को भी कुछ नहीं दे सकते?