मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

राखी के दिन

राखी के दिन
रवीन्द्र नारायण पहलवान
WDWD

राखी भेजी तो होगी,

मुझे तो मिली नहीं

अब समस्या है

मैं क्या करूँ?

यह तो तुमने भी

सोचा होगा

ऐसी परिस्थिति में

मैं क्या करूँगा?

इसलिए राखी तो

जरूर ही भेजी होगी।

पर अब भी वही समस्या

राखी तो मिली नहीं।

WDWD

उनके बारे में भी

सोचना चाहिए

जिनकी कोई बहन नहीं है

वह बेचारे क्या करते होंगे

राखी के दिन।