मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

युद्ध भूमि में

युद्ध भूमि
आशा जाकड़
SubratoWD
युद्ध भूमि में
घायलों के कटे अंग
पँख बिन जैसे विहंग
कह रहे मानो ,
घावों को कोई मरहम दे दे
ह्रदय के शोलों को शबनम दे दे
ताकि भिड़ सकें हम
दुश्मनों से
भून सके गोलियों से
काश कोई बैसाखी बन जाए
ये शरीर देश के काम आए
मर कर वीरगति प्राप्त कर सके
निज मानस जन्म पर गौरव कर सके ।