• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. jaipur literature festival 2017
Written By

सत्यम,शिवम और सुंदरम की थीम पर जयपुर साहित्य उत्सव आरंभ

सत्यम,शिवम और सुंदरम की थीम पर जयपुर साहित्य उत्सव आरंभ - jaipur literature festival 2017
गुलाबी नगरी जयपुर के डिग्गी पैलेस में साहित्य महोत्सव का उद्घाटन हो चुका है। जयपुर साहित्य महोत्सव के निदेशक संजॉय राय ने स्वागत भाषण के साथ सभी आमंत्रित अतिथियों, प्रतिभागियों तथा साहित्य प्रेमियों को संबोधित किया। प्रथम सत्र में सुप्रसिद्ध योग गुरु सद्गुरु की नवीनतम किताब इनर इंजीनरिंग-ए योगीज गाइड टू जॉय’के बारे में चर्चा होने  वाली है।

महोत्सव की समन्वयक नंदिता ने बताया कि इस बार साहित्य का महाकुंभ तीन शाश्वत शब्दों पर आधारित है। वह 3 शब्द है- सत्यम, शिवम और सुंदरम। साहित्य का यह महाआयोजन हम सबके जीवन में ज्ञान, शक्ति, सुख, शांति जिज्ञासा और आनंद का अनुभव देकर जाए, यही शुभकामना है।   
 
सुप्रसिद्ध फिल्मकार गीतकार गुलजार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ देश-विदेश से पधारे कई विद्वान यहां शिरकत कर रहे हैं। 
प्रथम दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा 


 
ये भी पढ़ें
मल्टी ग्रेन (मिले जुले अनाज) के 5 फायदे