गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Bharatnama
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (11:39 IST)

भारतवर्ष नामकरण पर केंद्रित शोध पुस्तक 'भारतनामा' उपराष्ट्रपति को की भेंट

Vice President Shri M. Venkaiah Naidu
नई दिल्ली। भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित शोध पुस्तक 'भारतनामा' को उपराष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू जी को भेंट की गई। इस अवसर पर कई गणमान्यजन उपस्थित थे और इस पर एक संक्षिप्त चर्चा भी हुई।
 
साहित्य, संस्कृति, कला के क्षेत्र में विशिष्ट रुचि एवं ज्ञान रखने वाले उपराष्ट्रपति महामहिम श्री एम. वैंकेया नायडू जी को भारतवर्ष नामकरण पर केंद्रित, भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित शोध पुस्तक 'भारतनामा' भेंट करते हुए संपादिका डॉ. प्रभाकिरण जैन, श्रीमती अंजू अलंकृता, श्री संयम जैन, श्री अंकुश जैन एवं इतिहास विषय में रुचि रखने वाला छात्र जिसने 'भारतनामा' पुस्तक की प्रति पर उपराष्ट्रपति जी द्वार हस्ताक्षर करवाकर अपनी लाइब्रेरी के लिए रखी गई।
सभी ने उपराष्ट्रपति जी को पुश्पगुच्छ भेंट किया। इसी क्रम में वहां उपस्थित गणमान्यजनों में छत्तीसगढ के पूर्व राज्यपाल श्रीशेखर दत्तजी को भी पुस्तक भेंट की गई। इक्ष्वाकु सूर्यवंशी परम्परा एवं भारतवर्ष नामकरण संबंधित एवं अन्य सामाजिक विषयों पर समसमायिक चर्चा भी हुई। इस शिष्टाचार मुलाकात को स्वयं उपराष्ट्रपति जी के आधिकारिक ट्वीटर पर पोस्ट किए जाने से यह ऐतिहासिक और यादगार क्षण सदैव याद रखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें
बारिश में डेंगू फैलने से होती है खून की कमी, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं प्लेटलेट्स