• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. चुटकुले
Written By WD

देर आयद, दुरुस्त आयद!

देर आयद, दुरुस्त आयद! -
WDWD
पत्नी (पति से)- अच्छा हुआ तुम आ गए।
पति- क्यों? क्या हुआ?
पत्नी- अभी जब मैं शॉपिंग मॉल से खरीदी करके निकली तो पड़ोस की औरतें कह रही थी कि कोई पागल तेज गति के ट्रक के सामने आकर मर गया।