शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. चुटकुले
Written By WD

फनी चुटकुला : इंश्योरेंस एजेंट और मोहतरमा...

चटपटा मजेदार चुटकुला मजेदार फनी कॉमेडी जोक्स
FILE

एक इंश्योरेंस एजेंट एक घर में गया।
वहां की औरत ने बड़ी खातिरदारी की।
एजेंट मन ही मन सोच रहा था- यह तो जरूर इंश्योरेंस करवाएगी। तभ‍ी मोहतरमा उठी और अंदर से एक टेप रिकॉर्डर लाईं और बोली - अब आप फिर से वे तमाम बातें इसमें रिकॉर्ड कर दीजिए। मेरे पति भी यही काम करते हैं, पर आपने जितनी अच्छी तरह मुझे कन्वेंस किया है, मेरे पति इतनी अच्छी तरह नहीं कर सकते।