नरेन्द्र मोदी अपनी विशिष्ट जीवन शैली के लिए समूचे राजनीतिक हलकों में जाने जाते हैं। उनके व्यक्तिगत स्टाफ में केवल तीन ही लोग रहते हैं, कोई भारी-भरकम अमला नहीं होता। लेकिन कर्मयोगी की तरह जीवन जीने वाले मोदी के स्वभाव से सभी परिचित हैं इस नाते उन्हें अपने कामकाज को अमली जामा पहनाने में कोई दिक्कत पेश नहीं आती।
मोदी के नेतृत्व में 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया। भाजपा को इस बार 115 सीटें मिलीं।
गुजरात विकास संबंधी गतिविधियां : मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारम्भ कीं व उन्हें क्रियान्वित कराया, संक्षेप में-
* पंचामृत योजना
* सुजलाम् सुफलाम्
* कृषि महोत्सव
* चिरंजीवी योजना
* मातृ-वंदना
* बेटी बचाओ
* ज्योतिग्राम योजना
* कर्मयोगी अभियान
* कन्या कलावाणी योजना
* बालभोग योजना
* वनबन्धु विकास कार्यक्रम
उपरोक्त विकास योजनाओं के अतिरिक्त मोदी ने आदिवासी व वनवासी क्षेत्र के विकास हेतु गुजरात राज्य में वएक अन्य 10 सूत्री कार्यक्रम भी चला रखा है जिसके सभी 10 सूत्र इस प्रकार है-
* 5 लाख परिवारों को रोजगार,
*-उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता,
* आर्थिक विकास,
* स्वास्थ्य,
* आवास,
* साफ स्वच्छ पेय जल,
* सिंचाई,
* समग्र विद्युतीकरण,
* हर मौसम में सड़क मार्ग की उपलब्धता और
* शहरी विकास।
आतंकवाद पर मोदी के विचार : आतंकवाद युद्ध से भी बदतर है। एक आतंकवादी के कोई नियम नहीं होते। एक आतंकवादी तय करता है कि कब, कैसे, कहां और किसको मारना है। भारत ने युद्धों की तुलना में आतंकी हमलों में अधिक लोगों को खोया है।>
>
