• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. हिन्दी दिवस
  4. Hindi, Hindi Diwas, Hindi Pakwada, Bole To Hindi, Facebook, Twitter
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (13:23 IST)

आज तो हिंदी में करें 'ट्वीट' और 'पोस्ट'

हिंदी दिवस
14 सितम्बर की दिनांक आते ही 'हिंदी' की याद आती है। हिंदी दिवस के बहाने ही सही, हिंदी के बारे में कुछ बातें तो होती हैं। क्यों न हम भी इस दिन को यादगार बनाने और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए थोड़ा योगदान करें। 
 
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आज हिंदी में ही पोस्ट करें। ट्वीट करें। इससे दूसरों को प्रेरणा भी मिलेगी। अब देवनागरी में टाइप करना मुश्किल नहीं रहा है। मोबाइल, कम्प्यूटर सभी जगह देवनागरी में टाइप करना उपलब्ध है। केवल हिंदी दिवस पर ही क्यों, रोजाना भी कुछ पोस्ट हिंदी में करें। अच्छा लगता है। इसका प्रभाव दूर तक होता है। 
 
ट्वीटर और फेसबुक पर हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है। अपनी पोस्ट या ट्वीट के साथ ये हैशटैग भी जोड़ देंगे तो बात दूर तक पहुंचने की संभावना है। 
 
ट्वीटर : #हिंदीदिवस #हिंदी_हैं_हम #हिंदी  #अपनीहिन्दी   #HindiDiwas  #HindiPakhwada   #Hindi #HindiImposition
 
फेसबुक : #हिंदीदिवस   #हिंदी_हैं_हम   #HindiPakhwada #Hindi #BoleToHindi
 
तो देर किस बात की। हिंदी के बारे में हिंदी में ही लिख दीजिए। 
ये भी पढ़ें
हिन्दी भाषा के लिए विद्वानों के सुविचार